राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2026 को इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित मध्य, पश्चिम एवं दक्षिण क्षेत्रों के संयुक्त राजभाषा सम्मेलन एवं समारोह में राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) को वर्ष 2024-25 के लिए राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंडी संजय कुमार द्वारा एनसीपीओआर के अनुवाद अधिकारी, श्री सौरभ भट्ट को शील्ड तथा सुश्री रूपाली ए. राणे को प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया गया।
इस समारोह में एनसीपीओआर का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ।